दलालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में

दलालों को भेजा पुलिस अभिरक्षा में
X

ग्वालियर। दलाली के माध्यम से छात्रों को फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाने वाले दो दलालों को प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी महेश झा ने पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया वहीं न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले फर्जी छात्र के पिता को भी पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। डा. दीपक यादव के साथ मिलकर कई छात्रों को फर्जी तरीके से चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने वाले संतोष चौरसिया व भोपाल से प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाए गए एक अन्य दलाल सरवेन्द्र सिंह जादौन को न्यायालय में पेश किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजने की मांग करते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रितेश गोयल ने दलील दी कि अब तक गिरफ्तार किए गए कई फर्जी छात्रों ने दोनों आरोपियों को पैसे देकर पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की बात स्वीकार की है। ऐसे में दोनों आरोपियों से प्रवेश दिलाने के एवज में कमाई गई राशि व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करना है। उनके तर्कों से सहमति जताते हुए न्यायालय ने संतोष चौरसिया को 28 व सरवेन्द्र सिंह जादौन को 26 तक पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। वहीं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के 2008 बैच के छात्र सौरभ मिश्रा के पिता सुमन किशोर मिश्रा ने आत्मसमर्पण किया। जहां से उन्हें 25 अगस्त तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

Next Story