दूसरे एकदिवसीय में जीत दर्ज कर महत्वपूर्ण बढ़त चाहेगा भारत

नई दिल्ली | ब्रिस्टल में पहला एकदिवसीय बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय टीम कल के मैच में जीत दर्ज कर श्रृंखला में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करना चाहेगा। मुख्य कोच डंकन फ्लेचर का समर्थन करने वाले अपने बयान के बाद बीसीसीआई हुक्मरानों को नाराज करने वाले कप्तान धोनी भी क्रिकेट पर फोकस करने की कोशिश में होंगे।
टेस्ट श्रृंखला में रविंद्र जडेजा–जेम्स एंडरसन मामले में भी यह देखा गया। हार के बाद भी उन्होंने संकेत दिया कि बतौर टेस्ट कप्तान उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अब तीसरी बाद बोर्ड से उनकी ठन गई है। तनाव बढते देख सभी यह दुआ कर रहे होंगे कि मौसम की गाज इस मैच पर नहीं गिरे और क्रिकेट हो सके। भारतीय बल्लेबाजों की नजरें टेस्ट मानसिकता से निकलकर खुद को वनडे प्रारूप में ढालने पर है। धोनी, रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी ने नेट पर काफी मेहनत की।


Next Story