भाजपा विधायक संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली | मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी और मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। सोम को यह सुरक्षा देने की उत्तर प्रदेश की सत्तासीन पार्टी सपा समेत कई दलों ने आलोचना की है।
खबर के मुताबिक, सोम को यह सुरक्षा खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई है, जिसका फैसला गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय कमेटी लेती है। खुफिया रिपोर्ट में सोम पर खतरे की आशंका जताई गई है।
गौरतलब है कि संगीत सोम को पहले से ही वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसे बढ़ाकर जेड प्लस किया गया है। सोम के घर पर हमला भी हो चुका है और जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सपा के साथ कांग्रेस ने भी केंद्र के इस फैसले की निंदा की है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र दंगों के आरोपी को सुरक्षा दे रहा है। संगीत सोम को मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।