तीन भालुओं ने युवक पर किया हमला

गंभीर हालत में युवक जिला अस्पताल में भर्ती

श्योपुर। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र ग्राम ओछा के जंगल में मंगलवार की सुबह मवेशी चराने गए एक युवक पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रघुवीर पुत्र मदन रावत उम्र 50 साल निवासी रघुनाथपुर रोजाना की भांति मंगलवार की सुबह भी जंगल में मवेशी चराने गया था। वह ओछा गांव के पास जंगल में मवेशी चरा रहा था, तभी तीन वन्यप्राणी भालुओं ने हमला बोल दिया। भालुओं के हमले के दौरान युवक ने साहस दिखाया और तीनों भालुओं से जमकर संघर्ष किया और जैसे-तैसे जान बचाई तथा घायल हालत में करीब दो किलोमीटर पैदल सफर कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को अपने साथ घटित घटना से अवगत कराया, इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी बना हुआ है।

Next Story