उपचार के दौरान तीन महिलाओं की मौत, मामले दर्ज
मुरैना। जिले के दिमनी और जौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अलग चिकित्सालयों में उपचार के लिये लाई गईं तीन युवतियों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिये हैं। जानकारी के अनुसार ललिता पत्नी बृजेश तोमर 22 वर्ष गोपालपुरा को विगत 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच के दौरान महिला को मृत पाया गया। इधर खुटियानी गांव के सतीश पुत्र रामनिवास शर्मा 22 वर्ष को 20 अगस्त को ग्वालियर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तथा अनिल कुमार पुत्र फेरन शाक्य 20 वर्ष की 9 अगस्त की शाम ग्वालियर के आयुसमान अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग डायरी से प्राप्त तथ्यों पर असल मर्ग कायम कर मामले विवचेना में ले लिये हैं।
Next Story