तीन दिन में सड़क नहीं बनी तो दर्ज होगी प्राथमिकी
ग्वालियर। सीवर कार्य समाप्त होने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज अपर आयुक्त ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में सड़क नहीं बनाई गई तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में कई स्थानों पर सीवर लाइन डाली गई है। सीवर लाइन डालने के बाद ठेकेदार को सड़क दुरुस्त करना थी, लेकिन कई स्थानों पर ठेकेदारों ने सड़कों को बिना बनाए ही छोड़ दिया। रविवार को हजीरा स्थित पुलिया के नीचे निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त श्री दौलतानी को वहां पर सड़क बद्तर हालत में मिली। इस पर उन्होंने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर चेतावनी दी कि तीन दिन में अगर सड़क ठीक नहीं की गई तो उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
Next Story