तीसरे दिन भी चला रिमझिम का दौर
गुना। सर्दी के मौसम में रिमझिम बारिश का दौर आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरानरुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही, साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी बना रहा। जिससे लोगों को हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ा। तीन दिन की बेमौसम बारिश के चलते मौसम में हुए अप्रत्याशित बदलाव ने अधिकतम तापमान में खासी गिरावट ला दी है, साथ ही न्यूनतम तापमान को बढ़ा दिया है। आज दिन का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान अप्रत्याशित रुप से बढक़र 11.2 डिग्री तक पहुँच गया है। इसके साथ ही दो दिन में 27 मिमी पानी बरस चुका है।
मावठे की बारिश से कहीं खुशी और कहीं गम जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। दरअसल बीते तीन दिन से जिले में हो रही रिमझिम अच्छी बारिश से यहां खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसलों को फायदा हो रहा है। धनिया और सरसों की पहली बोवनी की फसलों को नुकसान भी हो रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं से पहली बोवनी की धनिया फसल पर जो फूल है, उनका फूल झड़ रहा है। ऐसे में पैदावार कमजोर होने की स्थिति बन रही है। पहली बोवनी की धनिया फसल में फूल झडऩे से किसान जिले के विभिन्न ब्लॉकों के कई क्षेत्रों में 30 से 50 फीसदी तक नुकसान होने की बात कह रहे हैं।
बारिश के कारण सडक़ों पर जगह-जगह कीचड़ फैलने के साथ ही पानी भरने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। गल्ला मंडी में बारिश का पानी भरने से वह तालाब में तब्दील हो गई है। इसके साथ ही गली-मोहल्लों की सडक़ सहित बाजार की सडक़ों के गढडों में पानी भर गया है। इससे आम नागरिकों के साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में तकलीफ झेलनी पड़ रही है। इधर जज्जी बस स्टेण्ड पर भी मावठे की बारिश के बाद बुरे हाल हैं।