नेपाल : संविधान तैयार करने के खिलाफ 19 दलों ने किया बंद का आयोजन
काठमांडु। नेपाल में मतदान के जरिए संविधान तैयार करने के खिलाफ माओवादी नेतृत्व वाले 19 दलों के गठबंधन द्वारा आम हड़ताल के आह्वान से जनजीवन प्रभावित हुआ। सत्तारूढ़ पार्टी गठबंधन की ओर से मतदान के जरिए संविधान लागू करने के इस फैसले के खिलाफ यूसीपीएल-माओवादी, ज्वाइंट मधेसी फ्रंट और अन्य छोटे दलों ने आंदोलन का समर्थन किया। इस देशव्यापी हड़ताल के कारण स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद रहे और निजी तथा सार्वजनिक परिवहन सेवाएं थम गई। प्रदर्शनकारियों ने काठमांडु के नजदीक ललितपुर में एक टैक्सी में आग लगा दी। प्रशासन के प्रारूप और संघीय ढांचे सहित संविधान के कई मुद्दे पर राजनीतिक दल पूरी तरह से बंटे हुए हैं। राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों में तनाव व्याप्त है क्योंकि संविधान घोषणा की 22 जनवरी की अंतिम तारीख खत्म होने वाली है। गौरतलब है कि संविधान तैयार करने के लिए नेपाली कांग्रेस और सीपीएल-यूएमएल नेतृत्व वाले गठबंधन को दो तिहाई बहुमत होना जरूरी है।