नेताजी की शहादत को नहीं मिला न्याय
साइकल रैली निकाली
भिण्ड। संगठन मित्र परिषद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक विशाल साइकिल रैली निकाली। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मित्र परिषद के आह्वान पर शहर के सैंकड़ों युवाओं ने साइकिल की सवारी कर अमर क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया एवं उनकी जयंती के अवसर पर राष्ट्र को पर्यावरणीय रूप से समृद्ध बनाने का संदेश दिया।
यात्रा सुभाषचन्द्र बोस तिराहा से प्रारंभ होकर परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बजरिया होते हुए प्राचीन किले के नीचे स्थापित विजय स्तंभ पर समाप्त हुई। रैली को मित्र परिषद के संयोजक शैलेष नारायण सिंह सहित बालेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह, आलोक दैपुरिया एवं गगन शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर शैलेष नारायण सिंह ने कहा कि नेताजी की शहादत को अभी भी न्याय की दरकार है। देशभर में आने वाली सभी सरकारों ने भारतमाता के इस लाड़ले सपूत कालजयी सुभाषचन्द्र बोस के साथ न्याय नहीं किया। सरकार आज तक नेताजी की शहादत घोषित नहीं कर पाई है। किंतु नेताजी सरकारों के दिल में नहीं हम जैसे करोड़ों राष्ट्रप्रेमी दिलों में धड़कते हैं। उन अमर क्रांतिकारियों को सरकारी कृपा की नहीं अपने देशवासियों के प्यार की जरूरत है। बालेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, जयदीप सिंह, गगन शर्मा ने साईकिल और स्वास्थ्य के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। रैली को प्रारंभ करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने कहा कि इस तरीके से संस्कारित युवाओं को देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है, वे बहुत नेक कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में शैलेन्द्र सांकरी, आलोक दैपुरिया, हृदेश पुरोहित, ओमनारायण ओमी, दिवाकर, चंद्रशेखर, गुड्डू भदौरिया, परानिधेश भारद्वाज, सुदीप सिंह आदि ने भी संबोधित किया।