नपा की साठगांठ से अवैध वसूली, प्रशासन मौन
पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों की हरकत से वाहन मालिक परेशान
मुरैना । नगर के सौंदर्यीकरण के नाम पर हाल ही में नगर पालिका ने कुछ राजनेताओं के चहेते ठेकेदारों को घालमेल कर वाहन पार्किंग का ठेका दे दिया है। नपा अधिकारियों की साठगांठ के चलते ठेकेदार के गुर्गे दादागिरी करते हुए रोड के पास खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर नगर पालिका के डम्पर में डालकर यातायात थाने ले जाते हैं और वहां भयभीत कर जुर्माने के नाम पर अवैध वसूली करते हंै।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर पालिका ने बाजार में लगने वाले ठेले हटाकर पार्किंग का ठेका कुछ नेताओं के दलालों को दे दिया है। ठेके की निविदा में साठगांठ नपा अधिकारियों ने मिलकर करा दी। पार्किंग के लिए उचित स्थान भी नहीं है, लेकिन ठेकेदार के इशारे पर उसके नौकर रोड पर साइड में खड़े दुपहिया वाहनों को क्रेन से उठवाकर ले जा रहे हैं जिससे शहर भर के नागरिक परेशान हंै। इस खेल में नपा अधिकारी, ठेकेदार व यातायात पुलिस सभी शामिल हैं। वहीं प्रशासन की भी आंखें बंद हंै। लेकिन शहर का हर व्यक्ति इस हरकत से परेशान व भयभीत है। जनप्रतिनिधि पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
दुपहिया वाहनों को जिस तरह से शहर से उठाया जा रहा है उस तरह की व्यवस्था किसी भी नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र में नही है। सड़क के दोनों साइड सफेद पट्टी के अंदर खड़े दुपहिया वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली का यह अभियान चल रहा है। नगर पालिका ने पार्किंग के ठेके कर दिये है लेकिन कोई जगह ऐसी नही है जहां गाडियां पार्क की जा सकें। ठेकेदार जबरन अवैध वसूली के लिये रोड से गाड़ी उठवा रहा है। प्रतिदिन हो रही इस प्रकार की घटनाओं से प्रशासन के खिलाफ आमजनता में आक्रोश व्याप्त है।