थप्पड़ मारने वाले आरोपी के बयान पर भड़की गौहर खान

थप्पड़ मारने वाले आरोपी के बयान पर भड़की गौहर खान
X

मुंबई। अभिनेत्री एंव मॉडल गौहर खान को रिऐलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के दौरान थप्पड़ मारने वाले आरोपी ने दावा किया था कि गौहर ने पैसे देकर उससे ऐसा करवाया है, जबकि गौहर ने इसे बेतुका दावा बताते हुए खारिज किया है।
गौहर ने टि्वटर पर लिखा, ‘आरोपी का दिया गया बयान मनगढ़न्त कहानी है। मैं उस आरोपी से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिली हूं। मैंने उसे तभी देखा था जब ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के फिनाले के दौरान उसने मुझे थप्पड़ मारा।
उनका कहना है कि मैं उसे दो सेकेंड का भी फेम नहीं लेने दूंगी। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मैंने जो दुख सहा है उसके लिए मुझे न्याय जरूर मिलेगा। गौहर ने कहा इस बकवास आरोप को मैं बिल्कुल भी भाव नहीं देने वाली हूं। इसके जरिए वह प्रसिद्धी पाना चाहता है।
गौरतलब है कि ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के फिनाले के दौरान मलिक ने गौहर को स्टेज पर थप्पड़ मारा था। उस समय खबरें थी कि गौहर के छोटे कपड़ों को देखकर मलिक ने उसे थप्पड़ मारा है जबकि हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान मलिक ने कहा था कि गौहर ने उसे ऐसा करने के लिए पैसे दिए थे। 

Next Story