फ्लेटरेट पर दिए जाएं किसानों को पम्प कनेक्शन

अशोकनगर | सोयाबीन-उड़द की फसलें नष्ट हो गई हैं। जिससे किसानों को रवी सीजन की फसलें बोने में परेशानी आ रही है। किसान समय पर खेतों की सिंचाई कर सकें इसके लिए कम से कम माह का बिजली कनेक्शन दिया जाए। इस आशय की मांग बुधवार को जिला कांग्रेस द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर व बिजली कम्पनी के उपमहा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजराम सिंह यादव, विधायक गोपाल सिंह चौहान डग्गी राजा, हरिओम नायक, जजपाल सिंह जज्जी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने मांग की है कि अशोकनगर जिला सूखे से जूझ रहा है। यहां किसानों को खेतों में अगली फसल बुबाई करने में बिजली-पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण से बिजली के अस्थाई कनेक्शनों की रेट कम करके कम रेट की रसीद काटी जाए। कनेक् शन के नाम बिजली कम्पनी द्वारा 13300 रुपये की राशि लेकर किसानों को कनेक् शन दिया जा रहा है। पूरे सीजन के लिए फ्लेटरेट पम्प कनेक् शन के मान से 6000 रुपये की राशि में कनेक् शन दिया जाए। बिजली कम्पनी द्वारा जो रसीदें 4-5 माह के लिए काटी जा रहीं हैं वे दो और तीन की काटी जाए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय कटौति न की जाकर पूरी सायं 6 से सुबह बजे तक सिंघल फेज विद्युत किया जाए। सिंचाई सीजन को ध्यान में रखकर वोल्टेज बढ़ाकर विद्युत प्रदाय किया जाए। कांग्रेस ने अनुरोध पूर्वक सौंपे ज्ञापन मेें जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की है।

Next Story