युवा शिवसेना का किया विस्तार
झांसी। युवा शिवसेना की मासिक बैठक महानगर के स्थानीय होटल में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि युवा शिवसेना के बुन्देलखण्ड प्रभारी संतोष खटीक व अध्यक्षता महासचिव अन्नू साहू ने की। बैठक में पार्टी को विस्तार रुप दिये जाने के लिए मंथन किया गया व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में संतोष खटीक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सेना महानगर, जिला व ग्रामीण स्तर पर पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगें व नये कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि आज प्रदेश की सरकार ने देश में बंटवारे का काम कर दिया है। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि शिवसेना किसी भी कीमत पर सिद्धांतों से समझौतार नहीं करती। सरकार को यह बात समझ लेना चाहिए। बैठक में रवि, परमानंद कुशवाहा, राहुल साहू, अभिषेक वर्मा, निहाल, राज दीक्षित, अज्जू, युवराज, आकाश, पवन नरवारे, अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे। संचालन अरविंद पटैरिया ने किया।