उड़ान भरने के दौरान पायलट की मौत
न्यूयॉर्क | अमेरिकन एयरलाइन्स के एक विमान के पायलट का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उड़ान भरने के बाद पायलट की मौत हो गई जिसके कारण विमान को आधे रास्ते से ही मोड़ दिया गया और सह पायलट ने न्यूयॉर्क में उसे सुरक्षित उतार लिया।
अमेरिकन एयरलाइन्स की प्रवक्ता एंड्रिया ह्यूजली ने बताया कि फ्लाइट 550 रविवार स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 55 मिनट पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रवाना हुई। विमान के पायलट की तबियत खराब होने और फिर उसकी मौत होने के बाद सह पायलट ने सोमवार सुबह सायराक्यूज में विमान को सुरक्षित उतार लिया। उन्होंने बताया कि विमान में 147 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
टैक्सास स्थित एयरलाइन फोर्ट वर्द ने बताया, ‘घटनाक्रम से हम दु:खी हैं और हम अपने पायलट के परिवार तथा सहयोगियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
उड्डयन विशेषज्ञों ने बताया कि इस तरह की परिस्थिति में यात्रियों को कोई खतरा नहीं होता क्योंकि पायलट और सह पायलट विमान उड़ाने में समान रूप से सक्षम होते हैं।