देश में उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने को प्रतिबद्धः प्रधानमंत्री

देश में उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने को प्रतिबद्धः प्रधानमंत्री
X

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नेसकॉम द्वारा आयोजित इंडो जर्मन समिट में आज कहा कि वह देश में व्यापार और उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उनकी सरकार त्वरित गति से उद्योग और आधारभूत सुविधाओं के लिए अनुमति दे रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी)लागू हो जायेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने निवेशकों की लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी)वर्ष 2016 में लागू कर दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि वैश्विक नरमी के इस दौर में भारत निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय नीति तैयार की जा रही है, यह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होगी।
वहीं, जर्मन चांसलर ने भारतीय उद्योगपतियों से जर्मनी में निवेश करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में निवेश के लिए भारतीय निवेशकों का स्वागत है। मर्केल ने कहा कि दोनों देशों में विकास को लेकर डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जर्मनी की करीब 170 कंपनियां हैं। ये तथ्य दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों का प्रमाण है।
प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर भारत आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ आज बेंगलुरु में बॉश इंडिया के कार्यालय पहुंचे। इससे पूर्व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ भाजपा के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वहीं, मर्केल सोमवार रात ही बेंगलुरु पहुंच गई थीं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारत और जर्मनी के बीच कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी संबंध सुधारने के लिए सहमति बन गई है। इन क्षेत्रों में विज्ञान प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, निर्माण, व्यापार, खुफिया तंत्र, स्वच्छ उर्जा,हरित उर्जा,सौर उर्जा आदि शामिल हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच दिल्ली में विस्तृत बातचीत हुई। जिस दौरान 18 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देश एक-दूसरे की भाषाओं को बढ़ावा देने पर भी सहमत हुए हैं।

Next Story