उद्यान में बैठे पति-पत्नी को पुलिस ने पीटा
ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर पर पूजा करने पहुंचे एक जोड़े को उस समय पुलिस के प्रकोप का सामना करना पड़ा, जब वह दोनों पूजा करने के बाद मंदिर के उद्यान में बैठे थे।
जानकारी के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी निवासी दम्पति काजल व रिंकू जैन सोमवार को कॉलोनी में स्थित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे, जहां पूजा करने के बाद दोनों पति-पत्नी कुछ फुरसत के छड़ों में मंदिर के उद्यान में जाकर एकांत में बैठ गए। तभी वहां पर गांधी कॉलानी बीट के तीन पुलिसकर्मी आ धमके। जिन्होंने इस दम्पति को उद्यान में बैठने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दे दिया कि वह पति-पत्नी हैं, इसलिए बैठ गए, लेकिन इस बात को न सुनते हुए पुलिस वालों ने उन्हें जबरन हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने एतराज जताया। इस पर पुलिस के जवानों ने बेरहमी से दोनों पति-पत्नी की मारपीट कर दी और काजल के साथ छेड़छाड़ तक कर डाली। पीडि़त पति व पत्नी शिकायत करने के लिए पड़ाव थाना पहुंचे, जहां से उन्हें भगा दिया गया, लेकिन बाद में पुन: जब काजल मीडिया कर्मियों को लेकर पहुंची, तब कहीं जाकर थाना प्रभारी ने शिकायती आवेदन लिया। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि जिन जवानों ने अभद्रता या मारपीट की है, वह उनके थाने के नहीं हैं।