राज्यस्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुना। राज्यस्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आज स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल प्रशाल में हुआ। प्रतियोगिता प्रात: 11:00 बजे से शुरू हुई, जो प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में 14, 17 व 19 की आयु के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया है।
इस मौके पर अतिथियों ने खेल को जीवन में महत्वपूण्र निरूपित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बच्चों में व्यक्तित्व विकास होता है, प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को एक दूसरे क्षेत्रों में संस्कृति से अवगबत होने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता को सर्वेश्रेष्ठ मंच निरूपित करते हुए उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से खेल भावना के तहत प्रतिभा प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में 10 संभागीय टीमों के बच्चों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है, जिसकी संख्या में तकरीबन 450-500 तक पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मौके पर कलेक्टर नियाज अहमद, यातायात डीएसपी मानवेन्द्रसिंह, एमएलबी प्राचार्य एसके सिंह एवं जूडो एक्सपर्ट अनिल बेलशेड मौजूद रहे। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी खेल विधाओं में अपने हुनर दिखाएंग। वहीं जूडो, तलवारबाजी, बॉक्ंिसग व स्काई मार्सलआर्ट खेल विधाओं में स्कूली बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Next Story