भारतीय महिला का हाथ काटना क्रूर हरकत : सुषमा स्वराज

भारतीय महिला का हाथ काटना क्रूर हरकत : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में भारतीय नौकरानी का हाथ काटे जाने की घटना का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने अपराध को अंजाम देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट संदेश में कहा कि सऊदी अरब में भारतीय महिला का हाथ काटे जाने की क्रूर हरकत से हम बहुत दुखी हैं। ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम इस मुद्दे को सऊदी अधिकारियों के सामने उठाएंगे और हमारा दूतावास पीडिता के संपर्क में है।
जानकारी हो कि सऊदी अरब में एक एम्प्लॉयर ने एक भारतीय नौकरानी का हाथ काट दिया। मामला गुरुवार देर रात सामने आया। महिला का सऊदी अरब के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीडिता की पहचान कस्तूरी के रूप में हुई है और वह मूलत: तमिलनाडु की रहने वाली है। उसने 29 सितंबर को सैलरी नहीं मिलने और टॉर्चर किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद एम्प्लॉयर ने उसके साथ मारपीट की और हाथ काट दिया।

Next Story