यातायात नियमों का पालन करें बच्चे : पांडेय

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में पारुल अहिरवार प्रथम व अमन कुमार द्वितीय रहे

झांसी। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत एवं यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत जिला एकीकरण समिति, यातायात पुलिस, संभागीय परिवहन विभाग, सन साइन क्लब एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में दुर्गा कान्वेंट स्कूल राजीव नगर नगरा में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका पुरस्कार वितरण नीरज पांडेय जिला विद्यालय निरीक्षक के मुख्य आतिथ्य एवं सिद्धार्थ यादव एआरटीओ के अध्यक्षता में हुआ।
मुख्य अतिथि नीरज पांडेय ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर छात्र छात्राओं की जो प्रतियोगिता कराई गई है, जिसके अंतर्गत बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को प्रार्थना के समय अनिवार्य रूप से यातायात के नियमों की जानकारी दें। एवं 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिद्धार्थ यादव ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता जीतने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजकल सड़क दुर्घटनाएं सबसे अधिक हो रहीं हैं, जिसमें लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सभी को इसे रोकने के लिए यशतायात के नियमों का पालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव ने छात्रों को यातायात संकेतों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने से बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी हो जाती है। कार्यक्रम प्रायोजक वैदेही शरण सरावगी पूर्व सनसाइन क्लब व अशोक अग्रवाल ने विचार व्यक्त किया।
इस जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर स्तर में इंडियन पब्लिक स्कूल की पारुल अहिरवार ने प्रथम स्थान एवं दुर्गा कान्वेंट स्कूल के अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के नरेन्द्र वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर रितिक, भूपेन्द्र साहू, शिल्पी कुमारी, अभिषेक शर्मा, अभिषेक सेन एवं पिंकी जोशी ने सांत्वना पुरस्कार जीते एवं सीनियर वर्ग में आशीष खेर प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय एवं आकांक्षा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सिमरन अहिरवार एवं अनुपमा वाजपेयी ने सांत्वना पुरस्कार जीते। चित्रकला प्रतियोगिता में दीपिका तिवारी प्रथम, श्वेता तिवारी द्वितीय व रिंकी रिछारिया ने तृतीय स्थाप प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र खत्री एवं आभार सनसाइन क्लब के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने व्यक्त किया।

Next Story