मुख्य सचिव ने लिया विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा

भोपाल। मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने मंत्रालय में आगामी विधान सभा सत्र के लिए विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। विधान सभा का शीतकालीन सत्र आगामी 7 से 18 दिसम्बर की अवधि में बुलाया गया है। इस 12 दिवसीय सत्र में 10 बैठक होंगी।
मुख्य सचिव ने विभागों की ओर से प्रश्नों के उत्तरए आश्वासन और अन्य कार्यों के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव ने सत्र के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बताया गया कि विधान सभा सचिवालय को प्रश्नों के उत्तर भिजवाने का काम लगातार चल रहा है। विभागों में अधिकारीध्कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती, अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव गृह बी.पी. सिंह, सचिव संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन कार्मिक श्रीमती रश्मि अरूण शमी के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story