दो मार्च से होंगी बोर्ड परीक्षाएं!

परीक्षा समिति लेगी अंतिम निर्णय

ग्वालियर। आगामी 22 अपै्रल से लगने वाले सिंहस्थ मेले के मद्देनजर हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाएं इस बार भले ही फरवरी के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ करने की बात कही जा रही हो, लेकिन म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल अधिकारियों की ओर से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार हर साल की तरह बोर्ड परीक्षाएं इस बार भी मार्च के पहले सप्ताह से ही प्रारंभ होंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह दोनों परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में संभवत: दो मार्च से शुरू होंगी। फिलहाल परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो परीक्षा समिति के समक्ष रखा जाएगा और समिति ही इसमें अंतिम निर्णय लेगी।
सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सूखा प्रभावित जिलों में दौरे के कारण म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की साधारण सभा की बैठक अब तक नहीं हो पाई है। इसी बैठक में परीक्षा समिति का गठन किया जाना है और उक्त समिति को ही परीक्षा कार्यक्रम तैयार करना है, जिसमें देरी हो रही है। हालांकि मंडल ने परीक्षा कलैण्डर पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। समिति का गठन होते ही इसकी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें परीक्षा कैलैण्डर रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिलाधीश के प्रस्ताव पर सिंहस्थ मेले को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू करने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है क्योंकि परीक्षा की समुचित तैयारियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को कम से कम चार माह का समय चाहिए, जबकि तीन माह का समय ही शेष बचा है।


आवश्यक है समिति की अनुशंसा

म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की विभिन्न समितियों में की गई राजनीतिक नियुक्तियां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निरस्त कर दी गई थीं। इसके बाद से ही मंडल के अध्यक्ष अपने स्तर पर निर्णय ले रहे थे। परन्तु दो माह पूर्व शासन के सदस्य नियुक्त कर दिए गए हैं, इसलिए अब बिना इन सदस्यों की अनुशंसा के कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। वहीं परीक्षा के मामले में परीक्षा समिति की अनुशंसा आवश्यक होती है।


बीस फरवरी से बंटेगी परीक्षा सामग्री

सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए समन्वय संस्थाओं से परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा सामग्री का वितरण 20 से 25 फरवरी तक किया जाएगा, इसलिए भी संभावना यही जताई जा रही है कि पिछले सालों की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से ही प्रारंभ होंगी।
15 मार्च से प्रारंभ होगा मूल्यांकन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन चरणों में सम्पन्न होगा, जिसके तहत मूल्यांकन का प्रथम चरण 15 मार्च से, दूसरा चरण 25 मार्च से और तृतीय चरण एक अपै्रल से शुरू होगा, जबकि परीक्षा परिणाम मई माह में घोषित किया जाएगा।

Next Story