तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति जाएंगे पश्चिम बंगाल

तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति जाएंगे पश्चिम बंगाल
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आगामी 12 दिसम्बर से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति कोलकाता और अपने पूर्व संसदीय सीट जंगीपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 12 दिसम्बर को कोलकाता में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 185 वीं वर्षगांठ का उद्धाटन करेंगे। इस दिन राष्ट्रपति भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) में शहाबुद्दीन अहमद की ‘गंगा आर्ट गैलरी’ पेंटिंग की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। 13 दिसम्बर को राष्ट्रपति मुखर्जी कोलकाता के राजभवन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में देब रंजन मुखर्जी स्मारक व्याख्यान देंगे। उसके बाद हावड़ा स्थित बंसीधर जालान स्मृति मंदिर में भगवान शिव की एक प्रतिमा का उद्धाटन करेंगे। उसी दिन राष्ट्रपति कोलकाता में विधान मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जवाहर लाल नेहरू के 125 वीं जयंती समारोह में शामिल होगें।
14 दिसम्बर को राष्ट्रपति मुखर्जी कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी द्वारा आयोजित इंदिरा गांधी मेमोरियल स्मृति व्याख्यान देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति जंगीपुर के लिये रवाना होंगे।

Next Story