न्यूजीलैंड की पारी 431 पर समाप्त, श्रीलंका के 4 विकेट पर 197 रन


डुनेडिन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 197 रन बना लिये हैं। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाये थे। इस तरह श्रीलंका न्यूजीलैंड से अभी 234 रन पीछे है और उसके 6 विकेट बाकी हैं। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल 83 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। चांदीमल के साथ किथिरुवन विथानगे 10 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं सलामी बल्लेबाज दीमुथ करुनारत्ने ने 84 रन की पारी खेली। अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कौशल मेंडिस 8, उदारा जयसूर्या 1 और एंजेलो मैथ्यूज ने 2 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट, साउथी, वैगनर और स्टेनर ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले आज सुबह न्यूजीलैंड की पारी 431 पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 156 रनों की रनों की पारी खेली। गुप्टिल के अलावा केन विलियम्सन ने 88 और ब्रैंडन मैक्कुलकम ने तेज 75 रन बनाये। कल के नाबाद बल्लेबाज डग ब्रेसवेल ने 47 और नेल वेंगर 7रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से प्रदीप ने 4, लकमल और चमीरा ने 2-2 व मैथ्यूज और सिरीवर्धना ने 1-1 विकेट लिया।
इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। लाथम और गुप्टिल ने पारी की शुरुआत की इन दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। 56 रन के कुल स्कोर पर लाथम को लकमल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केन विलियम्सन और गुप्टिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच 173 रनों की साझेदारी हुई। 229 रनों के कुल स्कोर पर प्रदीप ने विलियम्सन को करुनारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। विलियम्सन ने 88 रन बनाया और केवल 12 रनों से अपने शतक से चूक गये। विलियम्सन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर कुछ खास नहीं कर सके और 245 के स्कोर पर केवल 8 रन बनाकर प्रदीप के शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैक्कुलम ने केवल 57 गेंदो पर 75 रनों की तेज पारी खेली और गुप्टिल के साथ 89 रनों की साझेदारी की। 334 के कुल स्कोर पर मैक्कुलम को सिरीवर्धना ने विथानगे के हाथों कैच आउट कराया। गुप्टिल सातवें विकेट के रुप में 394 रनों के कुल स्कोर पर 156 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर चांदीमल के हाथों कैच आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाये।

Next Story