देवता भी प्राप्त करना चाहते हैं मानव देह : परमानंद जी

झांसी। महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी महाराज ने कहा कि मानव जन्म भगवान की अद्भुत देन है। भगवान इस कृति के माध्यम से कुछ विशेष कार्य करवाना चाहते हैं। जगत के सभी व्यक्ति अपने-अपने कर्तव्य को समझते हुए कार्य करें। इसी में संसार की भलाई है। उन्होने यह प्रवचन श्रीमती कृष्णा अग्रवाल की सप्तम पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि इस संसार में हम सभी का एक दूसरे के प्रति कर्तव्य है। ईश्वर का स्मरण करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होने कहा कि जीवन में धन, वैभव एवं सुख भोग से बचना चाहिए और मानव शरीर का महत्व समझना चाहिए। मानव शरीर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि देवता भी मानव शरीर धारण करके इस धरती पर अवतरित हुए, उन्होने धर्म की स्थापना की। हम सबको भी मोक्ष की प्राप्ति की दिशा में अपनी जीवन को लगाना चाहिए।
इस अवसर पर अरुण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, एसके गुप्ता, डा.आरएसा गुप्ता, राधा कृष्ण मित्तल, हरिश्चंद्र शुक्ला, रविन्द्र सिंह गौर, सियाराम शरण गुप्ता सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

Next Story