नपा ने हटाया अतिक्रमण व्यापारियों ने जताया विरोध

भिण्ड। नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने नगर पालिका द्वारा गुरुवार को फिर एक बार सदर बाजार में दिखाई सख्ती। पिछले माह चले अतिक्रमण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा परेड चौराहे से लेकर गोल मार्केट तक के फुटपाथ को खाली कराया। फुटपाथ पर रखें बोर्ड व काउंटरों को उठाकर जब्त कर लिया गया वहीं रखे सामान को हटवाया गया जिसके विरोध में व्यापारियों ने एकत्रित होकर नगर पालिका व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पालिका अमले ने सभी ठेले वालों व्यापारियों को ऐनाउंसमेंट करते हुए कहा कि दो दिन में सभी व्यापारी अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर दुकान के अंदर रखें यदि बाहर कोई सामान पाया गया तो उसको जब्त कर लिया जाएगा। वहीं समस्त चार पहिया ठेले वालों को पुराने रेल्वे स्टेशन पर पहुंचाने की व्यवस्था की है जो ठेले इन्दिरा गांधी चौराहे से लेकर अन्य गलियों में लगे है। प्रशासन को इस सख्त रवैए से व्यापारियों ने कहा है कि नगर पालिका द्वारा हमारे साथ ज्यादती की जा रही है। हमारे दुकानों के सामने रखे फर्नीचर को उठाया है वहीं कपड़े तथा अन्य सामान भी ले गए।

Next Story