भारत-अफगान के लिए खतरा बने आतंकी संगठनों पर पाक का ध्यान नहीं - रिचर्ड
वाशिंगटन। अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सख्त लहजे में कहा है कि पाकिस्तान सरकार अपने सरजमीं पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं ।
रिचर्ड ने पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आंतकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकियों पर ध्यान देने और कार्रवाई करने के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है ।
गौरतलब है कि रिचर्ड अफगानिस्ताऔर पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि हैं। रिचर्ड पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
Next Story