भूकंप के झटके से हिला मेक्सिको, ग्वाटेमाला

मेक्सिको। दक्षिणी मेक्सिको और ग्वाटेमाला में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये , जिसके कारण लोग इमारतों और स्कूलों से बाहर निकल आये। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 थी। हालांकि अभी तक इससे कोई जान माल की हानी की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिर तटीय शहर ट्रेस पिकोस के पूर्व में 11 किलोमीटर दूर चियापास राज्य में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:49 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र 97 किलोमीटर गहराई में था ।
मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा समन्वयक लुइस फेलिप पूंट के मुताबिक जान-माल की हानि की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। चियापास में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया और राज्य की राजधानी टक्स्टला गुटियरेज में इमारतों और स्कूलों को खाली कराया गया। यूएसजीएस ने शुरुआत में इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई थी।

Next Story