रानी झांसी की तलवार वापसी की मांग को लेकर राजद ने शुरु किया हस्ताक्षर अभियान
हस्ताक्षरित पत्र राष्ट्रपति को सौंपेगे 29 को : सत्येन्द्र पाल
झांसी। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिलाध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार ग्वालियर से झांसी वापसी के आंदोलन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज इलाईट चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान को समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने तलवार वापसी की मांग वाले राष्ट्रपति को संबोधित पत्रों पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षरित यह पत्र 29 दिसम्बर को राष्ट्रपति को भेजे जायेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि रानी की तलवार झांसी के लिये सम्मान का प्रश्र है और अब तलवार वापस लाने के लिये कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े वे करेंगे। उक्त तलवार के नगर निगम ग्वालियर के संग्रहालय में होने के सारे लिखित साक्ष्य झांसी मंडल के आयुक्त व जिलाधिकारी को सौंपे गये हैं। सारे साक्ष्यों सहित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज ासिंह चौहान को पत्र लिखे गये हैं। लेकिन कोई भी सार्थक कार्यवाही सामने नहीं आयी है। झांसी के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई पहल इस संबंध में नहीं की है। इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों का भी घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर मो.नईम मंसूरी, जमील अंसारी, आशुतोष ानिगम, इकरार अली, अभय सिंह कुशवाहा, अली हसन राईन आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि इस आंदोलन को पूरे शहर में चलाया जाएगा। करीब एक लाख पत्रों पर हस्ताक्षर कराकर 29 दिसंबर को राष्ट्रपति को भेजे जायेगें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के मो.आरिफ कमाल, आरिफ शेख, शकील अहमद, देवेंद्र कुमार, सुधाकर मिश्रा, जामिन हुसैन, अशोक कुमार, शादाव अली, देवेंद्र अहिरवार, अनवार अहमद मंसूरी, मो.हमीद मंसूरी, सागर कादिरी, इरशाद खान, लल्लू खां, शाकिर अली, आनंद अवस्थी, तहसीन उमर, वेदप्रकाश नामदेव, सत्येन्द्र राय, प्रितम चतुर्वेदी, विनोद वर्मा, प्रीतम परिहार, इकबाल खान आदि उपस्थित रहे।