भारत और पाकिस्तान की श्रृंखला का होना मुश्किलः अनुराग
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चली आ रही प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने की तमाम अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंटोर्ल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिसम्बर होने वाली प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला का होना मुश्किल है।
क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए इतने कम समय में श्रृंखला का आयोजन करना नाममुकिन है। इससे पहले पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा था कि अभी भी प्रस्तावित श्रृंखला पर बीसीसीआई के लिखित जवाब का इंतजार है और हमने बीसीसीआई को दिन का अधिक समय देते हुए उनके फैसले का इंतजार किया था। हालांकि अनुराग ठाकुर का कहना है कि हमें भारत सरकार से इस श्रृंखला में खेलने की मंजूरी का अभी भी इंतजार है।
Next Story