दो दिन में खाली हो जाएगा पड़ाव थाना

मशांपूर्ण हनुमान मंदिर के पास से होगा संचालित


ग्वालियर। जर्जर हो रहे पड़ाव थाने के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके चलते इस भवन को खाली करने की कवायद शुरू हो गई है। बताया गया है कि अस्थाई तौर पर थाने को पड़ाव पुल के नीचे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित किराए के एक मकान में ले जाया जा रहा है। थाने के नवीन भवन का निर्माण पुलिस हाउस कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। भवन दो मंजिला बनाया जाएगा, जिसमें थाने के साथ-साथ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी होगा। बताया गया है कि 29 या 30 दिसम्बर तक पड़़ाव थाने को खाली कर दिया जाएगा।
स्टेट समय में बना था पड़ाव थाना भवन
सूत्रों के अनुसार जिस भवन में पड़ाव थाना संचालित हो रहा है, वह स्टेट समय का बना हुआ है, जिसमें रेलवे की सुरक्षा के लिए जीआरपी थाना संचालित किया जाता था।
1984 में स्थापित हुआ था पड़ाव थाना
बताया गया है कि इस भवन के नजदीक से नैरोगेज संचालित होती थी। उस समय ट्रेन व यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यहां पर जीआरपी थाना संचालित हुआ करता था। वर्ष 1984 में जब तत्कालीन रेलमंत्री ने रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया था तभी जीआरपी थाने को भी स्टेशन पर पहुंचा दिया गया था। उसके बाद यह भवन खाली पड़ा हुआ था। तभी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमा निर्धारित करते हुए मुरार से पड़ाव थाने को अलग करवाकर वर्ष 1984 में इस खाली पड़े भवन में पड़ाव थाना स्थापित किया था।
नहीं टूटेंगे आवास
बताया गया है कि जब यहां जीआरपी थाना संचालित होता था, तब जीआरपी के जवानों लिए आवास भी बनाए गए थे। जिन आवासों में आज भी जीआरपी के जवान निवासरत हैं। जिस भवन में थाना व सीएसपी कार्यालय संचालित हो रहा है, उसी भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाना है। इसके आसपास बने आवासों को नहीं तोड़ा जाएगा।
सवा करोड़ की लागत से बनेगा भवन
बताया गया है कि दो मंजिला भवन निर्माण का ठेका पुलिस हाउस कॉर्पोरेशन को दिया गया है। करीब 1.39 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
इन्होंने कहा
हां करीब सवा करोड़ की लागत से पड़ाव थाने का निर्माण कराया जाना है। तब तक अस्थाई तौर पर दूसरे स्थान पर थाना पहुंचाया जा रहा है।
हरिनारायणचारी मिश्रा
पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर

Next Story