उपभोक्ताओं को किया परेशान तो होगी कार्रवाई

ग्वालियर। उपभोक्ताओं को अनुदान वाला गैस सिलेण्डर देने में आनाकानी करने वाले गैस एजेन्सी संचालकों के खिलाफ जिलाधीश ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पी नरहरि ने कहा कि गैस कनेक्शन व खाते लिंकेज कराने के लिये निर्धारित समय-सीमा (31 मार्च)तक उपभोक्ताओं को अनुदान युक्त गैस सिलेण्डर मिलने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शेष घरेलू गैस उपभोक्ताओं के कनेक्शन और बैंक खातों को जोडऩे का काम 20 फरवरी तक पूरा करने के लिए कहा है।
कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधीश ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी, बैंकर्स और गैस कंपनियां समन्वय बनाकर काम करें। गैस कनेक्शन व खाते लिंकेज के काम में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गैस कनेक्शन और बैंक खाते लिंक करने में बैंकों द्वारा बरती जा रही उदासीनता पर असंतोष जाहिर किया और इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों और लीड बैंक प्रबंधक से आवश्यकता पडऩे पर संबंधित एसडीएम से संपर्क करने के लिए भी कहा हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इलैया राजा टी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
1,86,450 खाते लिंक हुए , 12,24,871 आधार कार्ड बनें
अब तक जिले में घरेलू गैस के कुल 3 लाख 2 हजार 66 उपभोक्ताओं में से एक लाख 86 हजार 450 उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन बैंक से लिंक हो चुके हैं। इस प्रकार अब केवल एक लाख 15 हजार 616 खाते लिंक किए जाने हैं। वहीं जिले में अब तक 12 लाख 24 हजार 871 लोगों के आधारकार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि कुल जनसंख्या 20 लाख 30 हजार 543 है।

ये निर्देश दिए
* 31 मार्च से पहले उपभोक्ता को अनुदान वाला गैस सिलेण्डर देने में आनाकानी ना करें।
* उपभोक्ता को खाता लिंक कराने के लिए प्रेरित करें
क्क प्रत्येक गैस एजेंसी कुछ ऐसे कर्मचारी रखे जो उपभोक्ता से अच्छे से बात करें और खाता लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दें।
* खाद्य निरीक्षक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाएं और गैस एजेंसी संचालकों व उपभोक्ताओं में समन्वय स्थापित करें।
क्क सभी बैंक खाते खुलवाने संबंधी आवेदनों को बिना वजह लंबित ना रखें। 

Next Story