नक्सलियों ने रेलवे ट्रेक को उड़ाया, बाल-बाल बची हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस
X
गोमो/नई दिल्ली(हि.स.)। नक्सलियों बुधवार देर रात झारखंड के गोमो स्थित जक्शनं से पांच किलोमीटर दूर भोलाडीह हॉल्ट के पास रेलवे ट्रेक को उड़ा दिया। विस्फोट से कुछ ही मिनट पहले ही इस ट्रैक से अप ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजरी थी। गनीमत रही कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
तीन दिनों के बंद के पहले ही दिन भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ झारखंड समेत तीन राज्यों में बुलाए गए नक्सली बंद के बुधवार आधी रात से शुरू होते ही नक्सलियों ने गोमो स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर भोलीडीह हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि ट्रैक के पास तीन फीट गड्ढा और तीन से चार मीटर पटरी उड़ गई है । ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
विस्फोट की आवाज सुनकर भोलीडीह हॉल्ट के गेटमैन ने गोमो कंट्रोल को सूचना दी। पूरे रेलवे महकमे में खलबली मच गई। सूचना पाते ही अप हावड़ा-ग्वालियर अप एक्सप्रेस को गोमो स्टेशन के तुरंत बाद रोक दिया गया। नीलांचल एक्सप्रेस को गोमो और कालका को तेतुलमारी में रोक दिया गया है। गोमो से आगे किसी भी ट्रेन को जाने नहीं दिया जा रहा है। धनबाद से राहत यान गोमो पहुंच गया है। लेकिन सुरक्षा कारणों से राहतयान को गोमो में ही रोक कर रखा गया है ।
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को गोमो से वापस लौटाकर जसीडीह-झाझा मेनलाइन होते हुए पटना के लिए रवाना किया गया। घटना से कुछ ही देर पहले इसी ट्रैक से धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस गुजरी थी। भोलीडीह नक्सल प्रभावित इलाका है। नक्सली यहां पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पास ही अति नक्सल प्रभावित निमियाघाट का इलाका है। रेलवे के अनुसार मरम्मत का काम गुरुवार की सुबह से शुरू होगा। इसमें कम से कम आठ-दस घंटे लगेंगे ।
Next Story