मुझे मुख्यमंत्री बना नीतीश ने की थी महागलती: मांझी
पटना। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीष कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर महागलती की थी। मुझे मुख्यमंत्री बनाने के बाद नीतीष समझ रहे थे कि मैं रबर स्टांप की तरह काम करता रहूंगा। लेकिन रबर स्टांप कहे जाने के बाद मेरा स्वाभामिमान जागा और मैंने स्वतंत्र रूप से फैसला लेना शुरू किया। इसके बाद मेरा विरोध शुरू हो गया। उक्त बातें सीएम मांझी ने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। श्री मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीनों बाद तक मैं नीतीष कुमार के निर्देष पर काम करता रहा। लेकिन जब यह बातें की जाने लगी कि मांझी नीतीष कुमार के हाथ की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं तो इन बातों को सुनने के बाद मेरा स्वाभिमान जागा और मैंने स्वंत्रत रूप से निर्णय लेना शुरू कर दिया, जिसका विरोध किया जाने लगा। श्री मांझी ने कहा कि अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हूं। एक प्रश्न के जवाब में मांझी ने कहा कि मांझी तो गरीब फकीर हैं। वह विधायकों को खरीदने के लिए पैसे कहां से लाएंगें। उन्होंने कहा कि नीतीष कुमार खुद हॉर्स टेडिंग कर रहे हैं। विधायकों को दिल्ली ले जाकर महंगें होटल में ठहराया गया। एक विधायक पर लाखों रूपए खर्च किए गए। इसे हॉर्स टेडिंग नहीं तो क्या कहा जाएगा। सीएम मांझी ने कहा कि विधायकों पर दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायकों के घर-घर जाकर कहा जा रहा है कि आगे टिकट लेना है या नहीं और जीतना है या नहीं।