भारत के पास वनडे में कई मैच विनर हैं: गांगुली


नई दिल्ली| भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही विराट कोहली पर काफी निर्भर लग रहा हो लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि वनडे क्रिकेट में टीम के पास कई मैच विनर हैं।
गांगुली ने कहा,‘ वनडे क्रिकेट में कई मैच विनर है। रोहित शर्मा उनमें से एक है। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उसका शतक यादगार था।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास विश्व कप बरकरार रखने का सुनहरा मौका है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ,‘ वनडे क्रिकेट में भारत हमेशा प्रबल दावेदार है और इस प्रारूप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तो तय है। उसके बाद सिर्फ तीन मैच। तो कोई भी टीम जीत सकती है।’
उन्होंने कहा कि भारत के लिये सफलता की कुंजी तरोताजा बने रहना होगी। उन्होंने कहा,‘‘ यह लंबा दौरा था। आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट काफी थकाउ रहे। गेंदबाजों की हालत देख सकते हैं। इसलिये मैने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल नहीं खेलना चाहिये ताकि उसे ब्रेक मिल सके।’ डैथ ओवरों में भारत की गेंदबाजी के बारे में गांगुली ने कहा ,‘ ईमानदारी से कहूं तो इस समय सिर्फ मोहम्मद शमी डैथ ओवरों का अच्छा गेंदबाज नजर आ रहा है। उमेश यादव से मुझे काफी अपेक्षायें हैं। वह उसके अनुरूप अभी तक खेल नहीं सका है ।’

Next Story