भूमि बिल पर बोले मोदी, अच्छे सुझाव आए तो करेंगे संशोधन

भूमि बिल पर बोले मोदी, अच्छे सुझाव आए तो करेंगे संशोधन


नईदिल्ली। भूमि अधिग्रहण बिल के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीछे हटने की कोई जरूरत नहीं है और चर्चा के दौरान अगर अच्छे सुझाव आए, तो हम संशोधन के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि सरकार आज लोकसभा में संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल पेश हुआ। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जमीन अधिग्रहण बिल के अध्यादेश में बदलाव के संकेत दिए हैं। वरिष्ठ मंत्रियों ने जमीन अधिग्रहण बिल में पेâरबदल पर चर्चा की है। जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति की शर्त में पेâरबदल मुमकिन है। बजट के बाद जमीन अधिग्रहण बिल के पारित होने की संभावना है। यही नहीं, संसद के अंदर ही नहीं संसद के बाहर भी सरकार जमीन अधिग्रहण बिल पर घिरती नजर आ रही है। सरकार की मुाqश्कलें बढ़ाने के लिए अन्ना हजारे भी मैदान में वूâद गए हैं। अन्ना ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में जंतर मंतर पर २ दिन का अनशन शुरू कर दिया है। अन्ना का कहना है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है और इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस मिले हुए हैं। २२ किसान संगठन और मेधा पाटकर जैसी एाqक्टविस्ट अन्ना के अनशन का समर्थन कर रहे हैं। इस अनशन में कांग्रेस भी शामिल होना चाहती है लेकिन अन्ना किसी भी राजनीतिक दल के साथ मंच साझा करने के पक्ष में नहीं हैं।



Next Story