देशभर में स्वाईन फ्लू से 833 मौत, 14 हजार लोग फ्लू की चपेट में

देशभर में स्वाईन फ्लू से 833 मौत, 14 हजार लोग फ्लू की चपेट में
X

नई दिल्ली | देशभर में स्वाईन फ्लू का कहर जारी है। हालांकि तापमान बढ़ने के साथ स्वाईन फ्लू पीडि़तों की संख्या में कुछ कमी आई है मगर विभिन्न राज्यों में लगातार स्वाईन फ्लू पीडि़त दम तोड़ रहे हैं। वर्तमान में स्वाईन फ्लू से करीब 21 लोगों की मौत हो ई है। इसी के साथ देशभर में इस फ्लू से मरने वालों की संख्या 833 हो गई है। जबकि करीब 14000 लोग स्वाईन फ्लू से ग्रस्त बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एच1 एन1 विषाणु से ग्रस्त लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि जिन क्षेत्रों में तापमान कुछ बढ़ा है वहां लोगों को राहत मिल रही है लेकिन राजस्थान, गुजरात, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में स्वाईन फ्लू से ग्रस्त लोगों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में स्वाईनफ्लू ग्रस्त मरीजों का आंकड़ा जारी किया है।
जिसके तहत अब तक इस रोग से लगभग 812 लोग काल के गाल में समा चुके हैं वहीं 13688 लोग इस रोग की चपेट में आए हैं। स्वाईन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले गुजरात और राजस्थान में देखने को मिल रहे हैं।गुजरात में करीब 3107 लोग इसकी चपेट में हैं तो राजस्थान में यह संख्या 4549 पहुंच गई है।
मध्यप्रदेश में 112 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ये हैं कि स्वाईन फ्लू गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक और जम्मू से लेकर तमिलनाडु तक फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि बसंत के आगमन के बाद अब देशभर में तापमान धीरे - धीरे बढ़ता जा रहा है। 

Next Story