भारत के रिकी केज और नीला वासवानी को ग्रैमी अवॉर्ड्स

लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल के म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज और नीला वासवानी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपने जल्वे बिखेरे. रिकी केज को 'विंड्स ऑफ संसार' और कार्यकर्ता नीला वासवानी को ‘मलाला युसूफजई’ पर आधारित डॉक्यूमेंटरी के लिए गैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बेंगलुरु के रहने वाले संगीतकार रिकी केज को उनके एलबम के लिए 57वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ का खिताब मिला. यह एलबम शांति और एकता के प्रतीक के तौर पर बनाया गया है. रिकी केज ने यह एलबम अफ्रीकी बांसुरीवादक वूंटर केलरमैन के साथ मिलकर बनाया था.

वहीं दूसरी भारतीय कलाकार नीला वासवानी को 'आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्टूड फोर ऐजुकेशन एंड चेंज्ड दि वर्ल्ड (मलाला युसूफजई) के लिए बेस्ट चिल्ड्रंस एलबम श्रेणी का ग्रैमी पुरस्कार मिला. नीला ने एलबम में इसी नाम की किताब का ऑडियो संस्करण सुनाया है.

गौरतलब है कि 33 वर्षीय संगीतकार केज पूर्व में कन्नड फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हैं. कई सहयोगियों के साथ मिलकर बनाया गया 'विंड्स ऑफ संसार' उनका 14वां स्टूडियो एलबम है और यह जीवन के चक्र को दिखाता है.



Next Story