पैसे लेकर बना रहे आधार कार्ड, शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई

शिवपुरी। जनता की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलार्ई जा रही आधार पंजीयन की योजना इन दिनों खुलेआम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आज बदरवास तहसील के अंतर्गत हॉस्पीटल में देखने को मिला, जहां कंपनी के कर्मचारी द्वारा खुलेआम पैसे लेकर लोगों के आधार पंजीयन किए जा रहा थे। इस बात की शिकायत आज जागरुक नागरिकों ने स्थानीय तहसीलदार से की। इस पर तहसीलदार ने कंपनी कर्मचारी को हिदायत देते हुए कहा कि अपनी दुकान पर नि:शुल्क पंजीयन का वोर्ड जरूर लगाएं, लेकिन उसके खिलाफ तहसीलदार ने कोई कार्यवाही नहीं की। यहां बता दें कि बदरवास तहसील के अंतर्गत पिछले तीन वर्ष से इस कंपनी के कर्मचारी आधार कार्ड के नाम पर खुलेआम पैसे लेकर ग्रामीणों को ठग रहे हैं।

Next Story