रेपो रेट में कटौती अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी: सुब्रमण्यम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री के आर्थिक विशेषज्ञ अरविंद सुब्रमण्यम ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने वाले फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए यह अच्छी खबर है। ब्याज दरों में कटौती होने के बाद किसी तरह की मुद्रास्फीति जोखिम पैदा होने की कोई आशंका नहीं है। दोनों दरों में कटौती और पिछले सप्ताह आए वार्षिक बजट गैर मुद्रास्फीति की वृद्धि के साथ संगत थे।
होली से पहले आरबीआई ने जनता को खुश कर दिया है,रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी। इसके साथ ही ब्याज दर अब 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गया है।
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्‍याज दरों में कटौती का अर्थव्‍यवस्‍था पर सकारात्‍मक असर होगा। बैंक ग्राहकों तक ब्‍याज दरों में कटौती का लाभ पहुंचाते हैं तो इसका घरेलू डिमांड पर अच्‍छा असर होगा।



Next Story