भूकंप में मारे गये लोगों को संसद ने दी श्रद्धांजली

भूकंप में मारे गये लोगों को संसद ने दी श्रद्धांजली

नई दिल्ली | नेपाल और भारत में आये भूकंप से हुयी भयंकर तबाही पर दु:ख जताते हुए आज भारतीय संसद में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके तुरंत बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि भारत सरकार की ओर से हर संभव मदद नेपाल को भेजी जा रही है। सदन के सभी सदस्य नेपाल की मदद के लिए आगे आए।
गौरतलब है कि शनिवार को नेपाल में आए भूकंप के तुरंत बाद से ही प्रधानमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए गृह मंत्री,अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई। एनडीआरएफ टीम को जल्द की नेपाल की सहायता के लिए रवाना किया। देश में चल रहे बचाव और राहत कार्य पर नजर बनाए हुए है।


Next Story