नियमित न होने तक नहीं सुधारेंगे हैंडपंप

भोपाल। नियमितीकरण सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र पीएचई संविदा हैंडपंप टेक्नीशियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये।
हड़ताल के दौरान इन कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर धरना दिया है कि मांगों को लेकर अभी तक 3 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जब तक हमें नियमित नहीं कर दिया जाता, तब तक हम हैंडपंप नहीं सुधारेंगे। मप्र पीएचई संविदा हैंडपप तकनीशियन संघ के बैनर तले आयोजित इस धरनें में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में स्थायी सेवा शर्त बनाते हुए नियमित करानें, समान कार्य, समान वेतन, मानदेय की जगह वेतनमान देने एवं हर साल हो रहे अनुबंध को बंद करना शामिल हे।
उन्होनें बताया कि पीएचई विभाग में संविदा हैंडपंप तकनीशियनों की भर्ती 2010 में की गयी थी। इस दौरान 3 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, लेकिन आज तक हमें कोई सुविधाएं एवं राहत राशि प्रदान नहीं की है, जिसकों लेकर हम निरंतर ज्ञापन एवं पत्राचार करते आ रहे है। 

Next Story