यमन में 560 लोगों की मौत, 1700 जख्मी

राहतकर्मियों ने कहा है कि यमन में सऊदी अरब नीत हवाई हमलों, शिया विद्रोहियों और राष्ट्रपति के वफादार सैनिकों के बीच लड़ाई में दर्जनों बच्चों सहित कम से कम 560 लोग मारे जा चुके हैं और वहां दवाओं की आपूर्ति को मंजूरी नहीं मिलने से मानवीय संकट उत्पन्न हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि पिछले तीन हफ्तों में लड़ाई और तेज हुई है। वहां 1700 से ज्यादा लोग इस लड़ाई में जख्मी हुए हैं और एक लाख लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। सुदी अरब के नेतृत्व मे जब से हवाई हमले शुरू हुए हैं तब से रेड क्रॉस की पहली खेप यमन पहुंचेगी।

Next Story