मजदूर के जीवन को संवारने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध: नंदकुमार

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों और उनके परिवारों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा मेहनतकश मजदूर और आम आदमी के जीवन को संवारने के लिए प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार ने गरीब, मजदूरी करने वाले हर व्यक्ति और उसके परिवार को योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कंधे से कंधा मिलाकर इस वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये जा रहे तीन विधेयकों से जहां मेहनतकश, श्रमिकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा, वहीं कारोबार करना भी आसान होगा। वेतन को नई परिभाषा दी जा रही है, जिसमें मूल वेतन के साथ सभी भत्तों को शामिल करने का भी विचार है।मजदूरों के हित में जल्द ही लघु कारखाने , ईपीएफ तथा बालश्रम से संबंधित तीन विधेयक लाये जायेंगे। हर नियोक्ता को श्रम पहचान संख्या दिये जाने का प्रावधान किया जायेगा, जिसके तहत आनलाईन पंजीकरण करनें की सुविधा होगी और कारोबारी सभी 44 श्रम कानूनों के अनुपालन में एकल रिपोर्ट दाखिल कर सकेंगे, इससे प्रक्रिया का सरलीकरण होगा।


Next Story