बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक

मिशन इन्दुधनुष के द्वितीय चरण का शुभारंभ

श्योपुर। बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई जरूरी है, क्योंकि साफ सुथरा रहने से बीमारियां नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि चार चरणों में चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाकर दिलाया जाए। ये बात जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने रविवार को जिला चिकित्सालय में मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय के चरण के शुभारंभ अवसर पर कही। मिशन का शुभारंभ 0 से 2 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाकर किया गया।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्योपुर जिले में 7 दिवसीय मिशन इन्द्रधनुष 4 चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत चिन्हित क्षेत्रों में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य जिले के सभी स्वास्थ, आंगनबाड़ी और ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का प्रथम चरण 10 से 17 अप्रैल तक चलाया गया था, इसी प्रकार मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण 10 से 17 मई तक और तीसरा चरण 10 से 17 जून तक तथा चौथा व अंतिम चरण 10 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें इस अभियान के माध्यम से टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को शामिल कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। 

Next Story