नियमों को ताक पर रखकर खोलीं शराब की दुकानें
शिवपुरी। करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब ठेके नियमों को ताक पर रखकर खोल दिए जाने से आमजन के साथ महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सलैया व दिनारा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबकारी विभाग से मिलीभगत कर ठेकेदार ने शराब के ठेके खोल दिए हैं, जिसके चलते राजमार्ग पर दिन भर शराबियों का जमघट लगा रहता है, साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी वजह से महिलाओं का यहां पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। इसकी जानकारी आबकारी विभाग को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य राजमार्ग से शराब की दुकान 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए, लेकिन इस नियम को ताक पर रखकर सलैया एवं सिरसौद दोनों स्थानों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्धारित 100 मीटर की दूरी के भीतर ही शराब की दुकानों को खोला गया है, जिसकी न तो आबकारी विभाग ने तहकीकात की है और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा।बिना सत्यापन कैसे खुल गईं शराब की दुकानेंहाइवे की सीमा में स्थित शराब की दुकानें नियमों की अनदेखी के बावजूद खुल जाने को लेकर आबकारी विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में है। नियमों के तहत आम राजमार्ग की सीमा में शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति विभाग जारी नहीं कर सकता है। इसके बावजूद बिना भौतिक सत्यापन के यह शराब की दुकानें कैसे खुल गईं। वहीं देर रात्रि तक शराब की दुकानें खुली रखकर शराब बेचना सरकार के नियमों की भी खुलेआम अवहेलना है।बिना निरीक्षण के संचालित हो रहे शराब के ठेकेसूत्रों के अनुसार सलैया व दिनारा में संचालित शराब के ठेको के आवंटन के बाद स्थापित दुकानों का आबकारी प्रशासन ने एक बार भी न तो निरीक्षण किया है और न ही दस्तावेजो की जांच की है, जिसका फायदा उठाते हुए शराब ठेकेदारों ने मनमर्जी से दुकानें किराए पर लेकर कारोबार शुरू कर दिया है, जो आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गया है।यह है नियमआबकारी विभाग की दुकानें मुख्य चौराहा, मंदिर, सार्वजनिक शौचालय, विद्यालय, महाविद्यालय, हाईवे की परिधि में खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, किन्तु दिनारा व सलैया में खोले गए शराब के ठेके इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।