भूकंप के झटकों से आज फिर हिला नेपाल

काठमांडु। नेपाल में आज एक बार फिर पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए । यह झटके आज सुबह 8.38 बजे नेपाल के कुछ इलाकों में महसूस किए गए । आज आए भूकंप का केंद्र भी कोडारी रहा जहां मंगलवार से लगातार झटके आ रहे हैं। नेपाल में दो दिन के भीतर लगभग 18 झटके लग चुके हैं। मंगलवार की दोपहर से लेकर बुधवार तक नेपाल में भूकंप के 18 झटके आ चुके हैं। वहीं आज के झटके को लेकर कुल 19 झटके महसूस किए गए जिसमें मरने वालों की संख्या 68 के पार हो गई है । इस संबंध में भू-वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में नेपाल में बड़ भूकंप का खतरा बना हुआ है । साथ ही टैक्टोनिक प्लेटों में लगातार हो रही हलचल के कारण भूकंप और लैंडस्लाइड की संभावना भी व्यक्त की गई है ।

Next Story