नजीब ने की मुलाकात जंग राष्ट्रपति से मुलाकात

नजीब ने की मुलाकात जंग राष्ट्रपति से मुलाकात
X

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी जंग को लेकर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की । हालांकि इस मुलाकात को लेकर बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार में वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादले और तैनाती से संबंधित मुद्दों से अवगत कराने के लिए राष्ट्रपति से मिले । दूसरी ओर उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की और उन्हें नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर चल रहे गतिरोध से अवगत कराया।
गौरतलब है कि प्रधान सचिव की नियुक्ति मामले में आज शाम छह बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान वह नौकरशाहों की नियुक्ति जैसे मुद्दों तथा उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा अन्य ‘‘एकतरफा कार्रवाई’’ के मुद्दों को उठायेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नजीब जंग इस मुद्दे को लेकर भी राष्ट्रपति से चर्चा कर सकते हैं। शनिवार को, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल के साथ अपने विवाद के बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा था।

Next Story