दिल्ली में तेज हुई 'जंग', एलजी ने रद किए अधिकारियों के तबादले

दिल्ली में तेज हुई जंग, एलजी ने रद किए अधिकारियों के तबादले
X

नई दिल्ली। दिल्ली में अधिकारों को लेकर चल रही जंग लगातार गंभीर होती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में उपराज्यपाल ने पिछले चार दिन के दौरान किए गए सभी अधिकारियों के तबादलों को रद कर दिया है। यह सभी तबादले दिल्ली सरकार द्वारा किए गए थे। इस बीच उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है। इसमें जंग ने उपराज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों के बारे में चर्चा की है।उपराज्यपाल नजीब जंग के पत्र में लिखा है कि तबादलों और तैनाती के सभी फैसले रद किए जाए। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि सभी फाइलें मेरे पास भेजी जाएं, मंत्री के पास नहीं। इस खत के बाद बवाल और बढ़ने की आशंका है। हालांकि सरकार की ओर से इस तरह के किसी आदेश या पत्र के मिलने से इनकार किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि यह मामला पिछले कई दिनों से गरमाया हुआ है। नजीब जंग और केजरीवाल, राष्ट्रपति से भ्ी मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी को उलाहना भरा खत लिखा था।

Next Story