देशभर में गर्मी का कहर जारी, अबतक 617 लोगों की मौत
नई दिल्ली। गर्मी के कहर से उबल रहे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोमवार को लू लगने से 85 लोगों की मौत हो गई। पिछले छह दिनों में राज्य में लू ने 617 लोगों की जान ले ली है । दोनों राज्यों में लू रुकने का नाम नहीं ले रही है । यहां पर तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा ।लू के कारण सोमवार को आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है जबकि तेलंगाना में 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।दोनों राज्यों में अधिकारियों ने रविवार तक लू के कारण 432 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी थी। आंध्रप्रदेश में रविवार तक 246 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं तेलंगाना में 186 लोग मारे गए हैं। रविवार को दोनों राज्यों में कुल 102 लोगों की मौत हुई है। गर्मी का कहर, आंध्र और तेलंगाना में गई 517 लोगों की जान! पिछले छह दिनों में राज्य में लू ने 617 लोगों की जान ले ली है। दोनों राज्यों में लू रुकने का नाम नहीं ले रही है ।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई अन्य स्थानों पर भी पारा इसी स्तर के आसपास रहा वहीं ओडिशा के औद्योगिक शहर अंगुल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया ।तेलंगाना में लू के प्रकोप से 15 मई से अब तक 315 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में आपदा प्रबंधन की विशेष आयुक्त तुलसी रानी ने आज शाम तक लू से मरने वालों की संख्या 302 बताई।प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक रामागुंडम, नलगोंडा और खम्मम में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य प्रशासन को गर्मी से सुरक्षा के लिए पेयजल और छाछ के खुले शिविर लगाने को कहा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि संभव हो तो सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें ।इस बीच विशाखापत्तनम में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लू का प्रकोप एक दिन और बना रहेगा और अगले दिन उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में गर्मी से अब तक 43 लोगों की जान जाने की खबर है। हालांकि सरकार ने लू से केवल चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है ।