बॉम्बे वेलवेट में मेरा किरदार आकर्षक और चुनौतिपूर्ण : रणबीर

बॉम्बे वेलवेट में मेरा किरदार आकर्षक और चुनौतिपूर्ण : रणबीर
X

नई दिल्ली | अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए रणबीर ने कहा कि फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही आकर्षक और चुनौतिपूर्ण है। फिल्म की कहानी एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा पर आधारित है जो मुंबई जैसे शहर में सब कुछ पाने की इच्छा रखता है।
रणबीर ने कहा कि ‘इसमें मेरी बहुत गुस्सैल भूमिका है, यह बहुत गंभीर है। मैंने अपनी पहले की फिल्मों में ऐसी भूमिका नहीं निभाई। जॉनी जिस स्थान से आया है उसकी वजह से यह संजीदगी है। उसकी आक्रामकता जीवित रहने के लिए है। यह उसकी कोई पसंद नहीं है। उन्होंने निर्देशक की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में 'बर्फी' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्म केवल अनुराग ही बना सकते हैं। यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा रवीना टंडन,करन जौहर और केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं।


Next Story